साइबल सेल की टीम ने दिल्ली से दबोचा ठगी का आरोपी, जांच में कई खुलासे

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

11 नवंबर।  जिला मंडी की साइबर सेल की टीम ने लाखों की ठगी के एक मामले में झारखंड के रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी लाल कुमार दास को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस हिमाचल में ले आई और पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ने देश में कई हिस्सों में लोगों को ठगा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, कई फर्जी सिम कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल भी बरामद किए। इसी आधार पर कई बैंक खातों में लाखों रुपए की ठगी का पता चला।
दरअसल पुलिस द्वारा दिल्ली से दबोचा गया युवक बैंक कर्मचारी बनकर बैंक खाते की डिटेल मांगता और उनके खाते से राशि निकाल लेता था। अक्टूबर माह में एक पीड़ित ने मंडी सदर पुलिस थाना में उसके साथ धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बन बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल मांगी और उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। इसी मामले में साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी लाल कुमार को को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया। मामले में आगामी जांच जारी है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *