DNN सोलन 13 नवंबर
नशा तस्करों व उसका सेवन करने वालों के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस ने एक कमरे से हैरोइन बरामद की है। छापेमारी के दौरान कमरे में कुछ युवक भी मौजूद थे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिपांशु निवासी शिल्ली रोड के पास काफी मात्रा में हैरोइन हो सकती है।
इस सूचना पर पुलिस ने दिपांशु गागट के कमरा में छापा मारा और कमरें की तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कमरें में दिपांशु गागट के अलावा तीन अन्य व्यक्ति बैठे पाए । जिन्होंने पूछने पर अपने -अपने नाम मनीष, विजय कुमार व पियूष अग्रवाल बताए। कमरें की तलाशी लेने पर पुलिस ने अंदर से 8.70 ग्राम हैरोईन बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।