DNN नालागढ़ ( आदित्य चड्ढा)06 नवम्बर। नालागढ के चौकीवाला स्थित जीपीआई धागा मिल में अचानक आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड नालागढ की फौरी कार्यवाही से बडा नुकसान होने से बच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ की अधुनिक धागा मील जीपीआई में आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिग्रेड को मिली तुरन्त फायर ब्रिगेड अधिकारी जयपाल ठाकुर दो फायर टैण्डर लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। जयपाल ठाकुर ने बताया कि धागा मील में आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन समय पर कार्यवाही होने की वजह से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ और मशीनो को भी सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि जीपीआई के अन्दर रूम में आग लगी जिससे कम्पनी का 40 लाख रूपए का माल जल कर राख हो गया और साथ में 1 करोड़ की सम्पति को भी बचा लिया गया है । इस आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है । पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
