DNN जुब्बल
जुब्बल नावर कोटखाई से भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक ने आज क्यारी पंचायत के गांव डिलवी व साथ लगते क्षेत्रों में प्रचार किया। नीलम ने कहा भाजपा ने एक महिला कार्यकर्ता को मौका दिया है जिसका आम जनता समर्थन कर रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सभी को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें जनता विधानसभा में भेजती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की समस्याओं को खुलझाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक लोग सेब को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तीन बार जिला परिषद की सदस्य रहे हैं और सेब के हित को लेकर क्षेत्र में कोई भी लड़ाई हो उसमें उन्होंने सक्रियता से भाग लिया है क्योंकि सेब भी यहां के लोगों की मुख्य आजीविका भी है। उन्होंने कहा कि सेब के संबंध में जो भी समस्या है उसे सरकार के समक्ष उठाकर उसका हल निकाला जाएगा।