DNN शिमला
13 अक्तूबर। जिला शिमला के जुब्बल थाना के अंतर्गत भरोट गांव में 200 से अधिक भेड़-बकरियों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक भेड़-बकरियों के बीच भगदड़ मच गई और रास्ता तंग होने की वजह से 200 से अधिक यह भेड़-बकरियां गहरी खाई में समा गई। एक महीने के भीतर इसी स्थ्ज्ञान पर यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी यहां 50 भेड़-बकरियां अपनी जान गंवा चुकी है। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे जाली न लगे होने की वजह से यहां हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दर्जन के करीब भेड़ पालक इसी रास्ते से होकर सिरमौर के पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे। तभी बीती रात यह हादसा पेश आया। सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पशुपालन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। पशुपालन विभाग के डा. मोहिंद्र ठाकुर ने बताया कि भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है। भेड़ पालक को उचित मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।