नेहरू युवा केंद्र संगठन कुल्लू और एनसीसी, स्काउट एवं गाइड एनएसएस के संयुक्त तत्वधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया

Himachal News Kullu Others
DNN कुल्लू
12 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के एनएसएस एनसीसी एयर विंग एनसीसी आर्मी तथा स्काउट एंड गाइड तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छ भारत पर कुल्लू में स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम किया । कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के ग्राउंड से महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ रोशन लाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।  रैली के बाद सभी युवाओं ने खेल मैदान,रथ मैदान प्रद्रशिनि प्रेरड मैदान में सफाई अभियान चलाया गया ।  सभी युवाओं द्वारा 60 थैले प्लास्टिक कचरा इकठा किया गया ।  इकट्ठा किया गया स्वच्छता अभियान का समापन दशहरा ग्राउंड में किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जन स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना, आमजनमान से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग उपयोग करना,  प्लास्टिक एक ऐसी चीज है जो कि कभी गलती नहीं है  एनएसएस के प्रभारी डॉ श्री खेम सिंह ठाकुर ने युवा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे पहले अपने घर-परिवार से शुरू की जानी चाहिए और आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए । तभी गांव को साफ स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकता है । स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संपूर्ण भारतवर्ष में चलाया जा रहा है इसके तहत जिला कुल्लू में सभी खंडों में महिला मंडल एवं युवा मंडल तथा आम जनता द्वारा जमीनी स्तर पर चलाये जा रहे है ।  इस कार्यक्रम में एनसीसी के एएनओ अजय कुमार तथा एनसीसी एयर विंग के एएनओ निश्चल तथा स्काउट एंड गाइड के प्रभारी ज्योति चरण चौहान एवं एनएसएस के प्रभारी श्री खेम सिंह ठाकुर तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री सोनिका चंद्रा  की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्र और राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ  रोशन लाल  एवं सभी अध्यापकों तथा सभी युवाओं का  धन्यवाद किया । इकठ्ठा किया गया सारा प्लास्टिक प्लास्टिक नगर परिषद कुल्लू को सौंपा । कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवास्वयंसेवी सन्नी,राजेश,रविन्द्र लाल  और जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य पूरण चन्द कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *