DNN मंडी
8 अक्तूबर। मंडी लोकसभा उप चुनाव में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंडी जिला में लगाए गए व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) के अधिकारी विमल कुमार मीणा ने मंडी पहुंच कर शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। विमल कुमार मीणा 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। निर्वाचन अधिकरी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव व्यय संबंधी कोई भी शिकायत सीधे व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
अरिदंम चौधरी ने कहा कि व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा विद्युत विभाग के विश्राम गृह, टारना हिल्ज, मंडी के कक्ष नंबर 8 में ठहरेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 9015427002 है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव व्यय संबंधी कोई शिकायत हो तो वे इस नम्बर पर व्यय पर्यवेक्षक से बात कर सकते हैं। लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी बात कह सकते हैं।