मूलभूत सुविधाओं की बदहाली पर कांग्रेस का धरना, सुधार के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

08 अक्तूबर। नाहन विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस मंडल के बैनर तले प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस ने शुक्रवार को नाहन में बदहाल सड़कों के साथ-साथ चरमराती बिजली-पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और करीब एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने न केवल मूलभूत सुविधाओं पर सरकार सहित स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा, बल्कि समस्याओं के समाधान हेतु 30 दिन का अल्टीमेटम भी दे डाला है। साथ ही जिला में शराब व खनन माफिया को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए। सड़कों व मेडिकल कॉलेज के कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए गुणवत्ता की जांच की मांग भी की है।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के मात्र धरने प्रदर्शन के ऐलान के बाद से ही बौखलाए विधायक डॉ बिंदल को बदहाल सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। पिछले 3 सालों से नाहन शहर सहित पूरे नाहन विधानसभा में ही सड़कों का बुरा हाल है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नाहन शहर की सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द कांग्रेस पार्टी इसका खुलासा जनता से सामने करेगी। सोलंकी ने जिला में खनन व शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप भी भाजपा नेताओं पर लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन शहर में जहां पानी व्यवस्था चरमराई हुई है, तो वहीं जिला में बिजली के भी बार-बार कट लगाए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज नाहन को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जिला के लोगों को भी मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। यहां तक की डॉक्टरों के पास भी इलाज की सुविधाएं मौजूद नहीं है। अल्ट्रासाउंड के लिए भी 2-2महीने की तारीखें दी जा रही है। अजय सोलंकी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 30 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस सत्याग्रह करेगी। अधिकारियों का घेराव होगा और तब तक उन्हें कमरों में बंद रखा जाएगा, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता
बाइट : अजय सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव
इस दौरान नाहन कांग्रेस मंडल ने डीसी सिरमौर को भी उक्त मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन डीसी सिरमौर को सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *