पहाड़ो से पत्थर गिरने से एचआरटीसी की बस में बैठे सवारियों को आई चोटें

Himachal News Kinnaur Others

DNN किन्नौर

04 अक्तूबर। जिला किन्नौर के निगुलसारी समीप पहाडियो से पत्थरो के गिरने से एक एचआरटीसी की बस में बैठे सवारियों को चोटें आई है बताया जा रहा है कि बस ठँगी धर्मशाला है जो रिकांगपिओ की तरफ से धर्मशाला की ओर जा रही थी।प्राप्त जानकारी अनुसार दिन के समय जब बस ठँगी से धर्मशाला की ओर जा रही थी तो ठीक निगुलसारी के समीप पहाडियो से पत्थरो के गिरने के चलते एचआरटीसी की बस पर यह आफ़द गिर गयी ऐसे में बस में बैठे सवारियों को चोटें आई है गौरतलब है कि इस जगह पर हालहि में भयंकर भूस्खलन हुआ था जिसमे दर्जनों लोगों में अपनी जाने भी गवाई थी ऐसे में आज एक बार फिर पत्थरो के गिरने से तीन लोगो को नुकसान पहुँचा है।

News Archives

Latest News