DNN सोलन
04 अक्तूबर। सोलन सदर थाना से कुछ दूरी पर स्थित कोटलानाला शिव मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नवजात शिशु को मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया गया। घटना की सूचना जैसे ही मंदिर के पुजारी परमानंद को मिली उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंदिर के पुजारी परमानंद ने पुलिस को जानकारी दी कि जब वह सुबह मंदिर के लिए आ रहा था तो उसे कुछ जानकारों द्वारा सूचना दी गई कि मंदिर की सीढ़ियों में नवजात बच्चा पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और बच्चे को तुरंत ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। जहां बच्चे की स्वास्थ्य विभाग द्वारा देखरेख की जा रही है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। यह बच्चा किसका है और कौन इसे छोड़ गया इसको लेकर जांच की जा रही है। नवजात एक लड़का है।
