DNN सोलन
किसानों के भारत बंद के समर्थन में सोलन व्यापार मंडल ने भी सोमवार को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार सोलन शहर में दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक दुकानदार किसान आंदोलन के समर्थन में बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी व किसान एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। जिनका आपस में तालमेल काफी जरूरी है। इसलिए किसानों के समर्थन में सोलन व्यापार मंडल ने भी सुबह के समय अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।