DNN नालागढ़
26 सितंबर। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिला सोलन की इकाई ने नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मुख्य बाजार, अस्पताल में मरीजों व बस स्टैंड पर लोगों को फल बांटे। अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह व उपाध्यक्ष रोहित आलम रोमी ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि धरातल में गई हुई देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आज डा. मनमोहन सिंह की नीतियों की जरूरत है। आज देश में बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है, मंहगाई ने आम जनता की कमर तोडक़र रख दी है। सर्वजीत सिंह व रोहित ने कहा कि देश में मंहगाई और मंदी का दौर है और केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और लोगों को अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाकर बद से भी बदतर बुरे दिन देखने को मजबूर कर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय इंचार्ज प्रीतपाल सिंह राणा ने कहा कि जब पूरे विश्व में वैश्विक मंदी का दौर था और अमेरिका जैसे सुपर पावर देश ने मंदी के आगे घुटने टेक दिए थे तो उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह देश की अर्थव्यवस्था की रीड़ साबित हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में न तो जीडीपी को गिरने दिया और न ही देश वैश्विक मंदी से प्रभावित हुआ। इस मौके पर प्रीतपाल सिंह राणाा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद, जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष रोहित आलम रोमी व इकबाल मक्खन, जिला सह सचिव आमना, ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरदीप गोलू, ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष अभय जैन, ईदगाह कमेटी के प्रधान असलम चौधरी, सहजपाल, सन्नी, रहीम कुरैशी, अमजद खान, लक्की अली, अब्बू, इशू, रत्न, निशू तंवर, इरफान नाजा, प्रदीप कुमार, सोहन शर्मा, उबेद खान, कासिम, शहादत, अरविंद बाबा, सोढ़ी साहब समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
