DNN नालागढ़
20 सितंबर। पुलिस थाना नालागढ़ के तहत मंझौली में एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तारी में ओवर टेक करते हुए बाईक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार को सिर व बाजू में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फरार अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में हरी सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और मंझौली में राम सरण की दुकान के आगे खड़ा था। तभी करीबन 6.15 बजे एक मोटर साईकिल सवार नालागढ़ से घनौली की तरफ जा रहा था तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करते हुए बाईक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार बलदेव सिंह निवासी अलीपुर, जिला रोपड़ को सिर व बाजू में गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
