डीएनएन सोलन
सोलन शहर में पिछले कुछ दिनों में चोरी हुए मोटर साइकिलों के मामले में पुलिस ने चौपाल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल खरीदने के मामले में 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। इनसे शहर से चोरी हुए मोटर साइकिलों को भी बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस के हाथ अहम जानकारियां लगी है।
जानकारी के अनुसार सोलन शहर में पिछले कछ दिनों में मोटर साइकिल चोरी हुए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामलों में चौपाल नेरवा के युवक रिशब बिक्टा को गिरफ्तार किया है। एसपी मोहित चावला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच कर रही पुलिस को अहम जानकारियां मिली। जिसके आधार पर पुलिस की 1 टीम चौपाल के नेरवा क्षेत्र गई और वहांसे रिशब बेक्टा को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने नेरवा के ही 3 अन्य लोगों को सुशांत, सुनील व प्रज्जवल कोचोरी का सामान खरीदने पर गिरफ्तार किया है। इनसे 3 मोटर साइकिल भी बरामद कर लिए गए है।
