पत्नी ने सुसराल जाने से किया इनकार, पति ने गुस्से में अपनी ही कार में लगा दी आग

Himachal News Others Una

DNN ऊना

27 अगस्त। एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अनबन होने के बाद अपनी ही कार को आग के हवाले कर दिया। मामला ऊना जिला के हरोली थाना के अंतर्गत सामने आया है।
जानकारी के अनुसार अप्पर बढ़ेडा स्थित ग्राउंड में एक शख्स द्वारा अपनी आल्टो कार को सुनसान जगह पर ले जाकर वीरवार शाम को आग के हवाले कर दिया। साथ ही खुद मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि कार चालक गांव कांगड़ का जमाई है। पंजाब के सीमा गांव का निवासी रणजीत सिंह पुत्र लनबड़ दास का रहने वाला है। उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी। वह काफी समय से मायके में रह रही थी। वीरवार को वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, लेकिन पत्नी द्वारा उसके साथ जाने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने अपनी कार को आग के हवाले कर दिया। साथ ही खुद बढ़ेडा स्थित भट्टे की और भाग गया। स्थानीय लोगों ने कार में आग लगी देखी, तो पुलिस को सूचित किया गया।
पंडोगा चौकी इंचार्ज खेम सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही परिजनों के बयान लिए जा रहे है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

News Archives

Latest News