डीएनएन धर्मपुर
हिमाचल पुलिस ने पंजाब के एक कथित वीआईपी की हवा निकाल दी। मामला सोलन जिला के धर्मपुर का है। कालका शिमला नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की एक गाड़ी जाम में फंस गई। गाड़ी में बैठे साहब के वाहन ने हुटर बजाना शुरू कर दिया। हुटर की आवाज सुन कर कई लोगों ने वीआइपी समझ कर पास तो दे दिया, लेकिन बार-बार ओवरटेक करने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। हूटर बजाने से जाम में फंसे अन्य लोग परेशान हो गए और इसकी शिकायत धर्मपुर-सुबाथू चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को की गई। इसके बाद गाड़ी को चेक किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान किया। नेशनल हाइवे पर फोरलेन का काम चले होने के कारण बीच-बीच में जाम की स्थिति में हूटर का प्रयोग करने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। डीएसपी परवाणू रमेश कुमार ने कहा कि गाड़ी को रुकवा कर पूरी तरह से चेक किया गया है और हूटर का गलत प्रयोग करने पर जुर्माना भी किया गया है।
