डीएनएन कसौली
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में अब स्थानीय लोगों व पर्यटकों को पानी की समस्या नहीं होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल ने इस समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी स्वयं डा. सैहल ने कसौली में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान दी। सैजल ने कहा कि कसौली में स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों के लिए शीघ्र विभिन्न आधारभूत सुविधाएं सृजित की जाएंगी। इस दिशा में सैन्य प्रशासन से विचार विमर्श कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के कालू झिंडा से कसौली के लिए पेयजल योजना को शीघ्र निर्मित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि कसौली की विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक विशेष पहचान है तथा प्रदेश सरकार कसौली का प्राचीन वैभव बनाए रखने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेगी। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे कसौली एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कसौली सहित समूचे कसौली विधानसभा क्षेत्र को आपसी समन्वय एवं सहयोग से विकास का आदर्श बनाया जाएगा।
डा. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को उड़ान अर्थात ‘उड़े देश का आम नागरिक योजना में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कसौली को भी सम्मिलित किया गया है। योजना में शामिल होने से कसौली में सस्ती हैली टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी। स्थानीय निवासी एवं पर्यटक सस्ती दरों पर हैलीकॉप्टर से कसौली आ जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उड़ान में शामिल होने से जहां पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्वक वृद्धि होगी वहीं लोगों को सस्ती हवाई सेवा भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि कसौली में शीघ्र ही पुलिस थाने के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन निर्मित करने, औषधालय के लिए स्थान उपलब्धा करवाने, पानी की समस्या हल करने तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला का भवन निर्मित करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
