DNN सोलन
सोलन जिला की कसौली पुलिस ने कोरोना पाजिटिव की मौत के अन्तिम संस्कार में कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना न करने पर मामला दर्ज किया है। SDM कसौली संजीव कुमार धीमान की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार यहां पर एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। इस व्यक्ति की मृत्यु उसके आवास स्थान पर हुई थी। जिसकी सूचना पटवारी हल्का जगजीत नगर द्वारा दी गई थी। इस व्यक्ति के परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे और सभी को होम आईसोलेशन के तहत घर पर रहने के निर्देश दिए गए थे। व्यक्ति की मृत्यु होने पर जब क्षेत्र का पटवारी मृतक के बेटे को पीपीई किट व डेड बाडी बैग प्रदान करने उनके घर शाम को करीब 6 बजे गया और पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार कोविड नियमावली के तहत बतानो लगा तो मौके पर पटवारी के साथ बहस करने लगा और पीपीई किट व डेड बाडी बैग लेने से इंकार कर दिया। जिस पर पटवारी हल्का उनके घर पर डैड बाड़ी बैग व पीपीई किट छोड़ आया ।
साथ ही मृतक के परिवार को सख्त हिदायत दी कि मृतक शरीर का दाह संस्कार अगली सुबह 8 बजे प्रशासन की देख रेख में किया जाए। इस संबंध में एसडीएम ने कसौली थाना प्रभारी को भी इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार करवाने के दूरभाष पर निर्देश दिए थे और थाना प्रभारी ने इसके तहत मृतक परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की थी, लेकिन मृतक के परिवार के सदस्यों ने कोविड नियमों को दर किनार करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सुबह 6.45 बजे पर करने हेतु चले गए जिसकी पूर्व सूचना न ही ग्राम पंचायत व ही प्रशासन को दी गई। मृतक का अंतिम संस्कार कोविड नियमों तथा कॉविड प्रोटोकाल के विरुद्ध कर दिया गया जिसमें 15 से 20 लोग उपस्थित थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एस.पी. अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।















