जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे फर्जी पास बनाने वाले, परवाणू बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान बोलें डीजीपी

Himachal News Kasauli Others Solan

DNN परवाणू (सोलन)

08 मई। हिमाचल प्रदेश में अमिताभ बच्चन और डोनाल ट्रम्प के नाम से फर्जी पास बनाने पर हिमाचल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह पास बनाने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह बात डीजीपी संजय कुंडू ने परवाणू में पत्रकारों के सवाल के जबाब में कही। हिमाचल पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू ने  शनिवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू, बद्दी व बरोटीवाला में लगे नाके का निरीक्षण करने पहुंचे।  इस दौरान पुलिस द्वारा बॉर्डर पर किए जा रहे कार्य की सराहना की और चौकसी बरतने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान वह परवाणू बॉर्डर पहुंचे जहां पर भी उन्होंने सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संतुष्टि जताई और लोगों को बिना परेशानी जैसी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, पुलिस थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर व अन्य जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का परवाणू बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर में आता है। यहां से कई गाड़ियां निकलती है, लेकिन जब से बॉर्डर को सील किया गया है तब से यहां पर रोजाना 1300 के करीब वाहन आते है। यह वह वाहन है जिनके पास कोविड ई-पास होता है और पुलिस द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज जांच के बाद ही वहां को आगे रवाना किया जाता है ताकि कोई भी  कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में घुस न पाए।

फर्जी पास बनाकर घुसने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी पास बनाकर घुसने वालों पर पुलिस नज़र रख रही है और ऐसा करने  खिलाफ कार्रवाई भी पुलिस करेगी। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को आए फर्जी पास बनाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है और इसमें कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान परवाणू में तैनात जवानों को कई पर कार के निदेर्श भी जारी किए और कोरोना बिमारी से बचे रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जवानों के लिए मास्क, फेस शील्ड व ग्लब्स की व्यवस्था की गई है।

पुलिस शक्ति और बल से तोड़ेगी कोरोना चेन

देश के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा  रहे है, लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास जो शक्ति है और जो बल है इसका प्रयोग कर कोरोना वायरस की बढ़ती चेन पर ब्रेक लगाई जा सकती है। इस कार्य के लिए डीजी से लेकर क्लास फॉर तक के व्यक्ति लगे हुए है।
तेजी से बढ़ता  जा रहा है अफवाह
कोरोना के  साइबर वर्ल्ड तेजी से बढ़ता जा रहा है।  हालांकि, पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है और पुलिस के ध्यान में जो भी मामला आता है पुलिस इसमें कार्रवाई करती है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि सरकार से पुलिस की साइबर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कहा गया है, ताकि तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम पर ओर नकेल कसी जा सके।

News Archives

Latest News