DNN सोलन ब्यूरो
08 मई। सोलन जिला में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला में कोरोना वायरस के कारण बीते कुछ दिनों में इलाज के दौरान मौत हो गई है। शनिवार को भी जिला में तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है, जबकि जिला में 403 नए मामले सामने आए है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में 70 वर्षीय महिला निवासी सोलन व 2 पुरुष जिनमे 75 वर्षीय निवासी बरोटीवाला, 29 वर्षीय निवासी चायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इन सभी की रिपोर्ट बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है।
उधर, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 1,454 सैम्पलों की जांच की गई। इन सैम्पलों में 524 सैम्पल आरटीपीसीआर व 930 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचे गए है। इन सैम्पलों में से 210 सैम्पल आरटीपीसीआर व 193 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से पॉजिटिव आई है इनमे सोलन के 94, बद्दी के 45, नालागढ़ के 31, एमएमयू सुल्तानपुर के 7, अर्की के 50, कंडाघाट के 20, परवाणू के 34, धर्मपुर के 74, रामशहर के 7, चंडी का 26 व अन्य 15 मामलें है













