#solan का मुख्य पोस्ट आफिस हुआ बंद

Others Solan
DNN सोलन ब्यूरो  
30 अप्रैल। सोलन शहर का प्रधान पोस्ट ऑफिस दो दिनों के लिए एतिहातन बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा यहां पर कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बंद करने के आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशों के बाद यह पोस्ट ऑफिस 30 अप्रैल व 01 मई को बंद रहेगा।
बता दें कि सोलन शहर में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी पॉजिटिव आ रहे है। इससे पहले भी कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डीसी आफिस, महिला थाना, सिटी चौकी, बैंक व अन्य जगह को एहतिहातन बंद किया जा चूका है। अब सोलन शहर के प्रधान डाकघर दो दिन के लिए बंद हो गया है।  बताया जा रहा है कि सोलन शहर का प्रधान डाकघर में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कर्मी के कोरोना की रिपोेर्ट 29 अप्रैल को आई थी और कर्मी द्वारा कोरोना के लक्षण के बाद रैपिड एंटीजन टैस्ट के माधयम से कोरोना की जांच करवाई थी।  जांच के दौरान कर्मी की रिपोेर्ट पॉजिटिव आई। गनीमत यह है यह कर्मी कर्यरत कर्मियों के सम्पर्क में नहीं है। इसके बाद डाकघर प्रशासन द्वारा इसकी सुचना उपमंडलाधिकारी सोलन को दी गई और डाकघर को दो दिन बंद रखने के लिए कहा गया।  गौरतलब  हो कि प्रदेश सहित जिला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।  बीते 15 दिनों में आंकड़ा बढ़कर 2,000 के पार चला गया है। संस्थानों में भी लोग संक्रमित हो रहे है
प्रधान डाकघर के सुपरिंडेंटेंट आरसी शर्मा ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार 30 अप्रैल व 01 मई को डाकघर बंद रखा जाएगा। लोगों को इसके बारे में सुचना पट्ट पर नोटिस लगाकर बताया गया है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को डाकघर का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद यह फैंसला लिया गया है। इस दौरान लोग पास के डाकघर से सभी सुविधा लें सकते है।

News Archives

Latest News