जल शक्ति विभाग का दावा सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में समुचित जलापूर्ति

Others Solan

DNN सोलन
जल शक्ति विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों को आवश्यकतानुसार पेयजल उपलब्ध हो। यह जानकारी आज यहां जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुमित सूद ने दी। सुमित सूद ने कहा कि सोलन शहर सहित आसपास के क्षेत्रों को उठाऊ पेयजल योजना गिरी से जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से सोलन शहर के अतिरिक्त कुम्हारहट्टी एवं धर्मपुर क्षेत्र के गांवों को भी गर्मियों में पेयजल की कमी के दृष्टिगत जलापूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि सोलन के साथ-साथ धर्मपुर एवं कुम्हारहट्टी क्षेत्र में जल वितरण के लिए पाइप लाइन वर्ष 2008 में बिछाई गई। सोलन शहर तथा धर्मपुर एवं कुम्हारहट्टी क्षेत्र के लिए जलापूर्ति वितरण पाइप लाइन अलग-अलग हैं। यह सभी क्षेत्र वर्ष 2008 में ही योजना के दायरे में सम्मिलत किए गए।


अधिशाषी अभियन्ता ने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना गिरी वर्ष 2008 से क्रियाशील है। इस योजना से पानी का वितरण पूर्ण नियन्त्रण एवं मांग के अनुसार किया जाता है। उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों से गिरी नदी के जलागम क्षेत्र में अत्याधिक ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण पानी में भारी गाद आ रही है। गाद के कारण पानी की लिफ्टिंग प्रभावित होती है और जल वितरण मांग के अनुसार नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग निरन्तर यह प्रयास करता है कि लोगों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो। 25 अप्रैल, 2021 से गिरी नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार आया है और गाद की मात्रा कम होने पर गिरी पेयजल योजना से पानी की लिफ्टिंग सुचारू रूप से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल सभी के लिए मूलभूत आवश्यकता है और जल शक्ति विभाग यह प्रयास कर रहा है कि आवश्यकतानुसार नगर निगम सोलन सहित अन्य क्षेत्रों को समुचित पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।


सुमित सूद ने कहा कि प्रातः 5.00 बजे नगर निगम सोलन के मुख्य भण्डारण टैंकों से जवाहर पार्क, दुर्गा क्लब, चम्बाघाट व निचला डमरोग स्थित भण्डारण टैंकों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है ताकि लोगों को सुचारू जलापूर्ति प्राप्त हो। इस कारण दिन के समय मुख्य भण्डारण टैंकांे में पानी की मात्रा कम रहती है। उन्होंने कहा कि शहर के देहूंघाट, पावर हाउस, सपरून, तार फैक्टरी, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड फेज-2, रबौण, आंजी, बाईपास, कथेड़, चम्बाघाट, बसाल व सलोगड़ा इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति जल शक्ति विभाग द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत उठाऊ पेयजल योजना की स्थिति एवं मौसम के अनुसार जल वितरण में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। सोलन शहर तथा धर्मपुर एवं कुम्हारहट्टी क्षेत्र के लिए अलग-अलग जल वितरण पाइपें होने से असमान जलापूर्ति सम्भव नहीं है।
सुमित सूद ने सभी से आग्रह किया कि जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

News Archives

Latest News