DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
29 जनवरी। विकास खण्ड सोलन के तहत शुक्रवार को 37 पंचायतों के प्रधान व उपप्रधानों को उपमंडलाधिकारी सोलन अजय यादव गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के दौरान उपमंडलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव ने नवनिर्वाचित प्रधानों व उपप्रधानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में वह अपने क्षेत्र का विकास करवाने के लिए आगे आए और जनता ने जो विश्वास जताया है उन पर खरा उतरने का प्रयास करें।साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमेशा उन्हें विकास कार्यों को करवाने के लिए सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए यह साल बेहद खास है क्योंकि हिमाचल स्वर्ण जयंती मना रहा है। इसके लिए खण्ड स्तर तक कर्यक्रम आयोजित करवाएं जाएंगे। इसके लिए भी पंचायतों का सहयोग आपेक्षित है।
उधर, विकास खण्ड अधिकारी ललित कुमार दुलटा ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए सरकार द्वारा नीतियां बनाई गई है। उन्होंने पंचायत के नवनियुक्त प्रधानों व उपप्रधानों से कहा उन्हें अंतिम स्तर तक विकास करवाना है। उस व्यक्ति की समस्या पर गौर करना है जो पंक्ति में सबके आखिरी में खड़ा हो।
23 वर्ष का युवा करवाएगा बोहली पंचायत का विकास
पंचायत के चुनावों में इस बार खास यह देखा गया है कि लोगों द्वारा युवा चहरे सामने लाए गए है। क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को भारी मतों से जिताया है। विकास खण्ड सोलन की पंचायत बोहली में भी ऐसा ही हुआ है कि उपप्रधान पद की कमान एक युवा चहरे को सौंपी गई है। 23 वर्षीय पंकज को बोहली पंचायत के लोगों ने उपप्रधान चुना है। खास बातचीत के दौरान पंकज ने कहा कि वह भी युवाओं व अपने से बड़ों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पंचायत में सड़क की बहुत बड़ी समस्या है जिसको वह प्राथमिकता पर रखेंगे और दूसरा बड़े बुज़ुर्गो को पेंशन उपलब्ध करवाना भी उनका प्रयास रहेगा।
भारती पंचायत का विकास 03 बार उपप्रधान तो वर्तमान में जनता ने चुना प्रधान
प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में लोगों ने कई जगहों पर विकास करवाने वालों को ही एक बार फिर कमान सौंपी है। विकास खण्ड सोलन की पंचायत भारती में 03 बार उपप्रधान रहे दिलाराम ठाकुर को जनता ने इस मर्तबा प्रधान पद की कमान सौंपी है। 2005 में निर्विरोध उपप्रधान चुने गए दिलाराम युवा चेहरा बनकर विकास के लिए उभरे और इनके विकास की छाप ने लोगों के दिलों पर राज कर दिया और लोगों ने 2010 व 2015 में भी इन्हें उपप्रधान चुना है। वर्तमान में दिलाराम ठाकुर ने भारती पंचायत से प्रधान पद का चुनाव लड़ा और जीतकर आगे आए है। उन्होंने बताया की वह हमेशा से ही अपने पंचायत में विकास कार्य का प्रयास करते आए है और अब भी इसी तरह विकास कार्य करते रहेंगे। उन्होंने अपनी पंचायत में लगभग 160 परिवारों को को घर-घर तक पेंशन का प्रावधान करवाया है इसी के साथ उन्होंने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, व बिजली यह सब रोज़मर्रा की ज़िंदगी के लिए बेहद आवश्यक है इसलिए वह इन समस्याओं को प्राथमिकता पर रखेंगे।