DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
30 दिसम्बर। सोलन जिला में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का फिलहाल कोई खतरा नहीं है। बीते दिनों ब्रिटेन से सोलन लौटे छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में 06 लोग ब्रिटेन से लौटे थे, जिनमें एक नालागढ़ व 05 लोग सोलन शहर के आसपास आए थे। विभाग द्वारा तुरंत ब्रिटेन से लौटे इन लोगों का पता लगाकर इनके कोरोना जांच के लिए सैंपल भरे गए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार यह 06 लोग नेगेटिव आए हैं। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मामले आने के बाद सोलन जिला में भी अलर्ट जारी किया गया था और 21 से 25 दिसंबर के बीच सोलन में ब्रिटेन से आए लोगों को स्वयं कोरोना सैंपल जांच के लिए आग्रह किया गया था।