सिरमौर पुलिस सुलझाएगी 5 सालों के लंबित चोरी-सेंधमारी के मामले, विशेष टीम का गठन

Crime Sirmaur

DNN नाहन

पिछले 5 साल में चोरी व सेंधमारी के अनसुलझे मामलों को सुलझाने व अपराधियों की धकपकड़ के लिए सिरमौर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम एसपी सिरमौर के सीधे नियंत्रण में कार्य करेगी। खास बात यह भी रहेगी कि इस विशेष टीम में हरेक थाना से पुलिस जवान को शामिल किया गया है। यह जानकारी मंगलवार शाम एसपी सिरमौर डा. खुशहाल चंद शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में दी।


मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर डा. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर में पिछले 5 सालों में चोरी व सेंधमारी के लंबित मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें एसआईयू टीम के प्रभारी सबरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस के चुस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया है। एसपी ने बताया कि इस टीम में हरेक थाना से एक-एक पुलिस जवान को शामिल किया गया है। एसपी ने बताया कि यह टीम चोरी के मामलों पर काम करेगी। साथ ही इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों पर भी स्टडी करेगी। इसके पश्चात संबंधित मामलों को सुलझाने का यह टीम प्रयास करेगी। साथ ही यह भी कोशिश रहेगी कि चोरी की वारदातों के ट्रेस न होने से दुखी रहने वाले पीड़ित लोगों को राहत मिल सके।

News Archives

Latest News