8 दिसंबर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर ने सूचित किया है कि 33/11केवी सब स्टेशल भुंतर तथा शाढ़ाबाई के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 9 दिसम्बर, 2020 को 11 केवी के सभी फीडर बंद रहेंगे।उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते 9 दिसम्बर को विद्युत उपमंडल भुंतर के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने यह भी सूचित किया है कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण यह कार्य रद्द भी किया जा सकता है जिसके कारण उपरोक्त तिथि 9 दिसम्बर को विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू भी रह सकती है।
