कांग्रेस पार्टी ने महामारी के दौर में राजनीतिक रोटियां सेकने का किया प्रयास: मण्डी मण्डल अध्यक्ष

Himachal News Mandi Politics

DNN मंडी

8 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मंडी मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने महामारी के दौर में केवल मात्र सरकार को बदनाम करने और इस विकराल समस्या से भी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने महामारी के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के नाम मात्र प्रयास किए, जबकि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना से निपटने के लिए दिन रात लोगों की सेवा में डटा रहा। कांग्रेस पार्टी के नेता कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें देश और प्रदेश में फैली महामारी के दौरान लोगों की दुर्दशा की चिंता नहीं है। मण्डी मण्डल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार ने इस महामारी से निपटने को हर तरह के ठोस कदम उठाए, जबकि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने भी लोगों को महामारी से राहत दिलाने के लिए कई अहम फैसले लिए।राज्य सरकार ने लोगों को महामारी के दौर में सस्ता राशन मुहैया करवाया और जहां जहां जरूरत पड़ी वहां निशुल्क राशन वितरण किया गया।महामारी से लडने के लिए डेडिकेटिड कोविड अस्पताल और केयर सेंटर चिह्नित किए गए,जिसमें लोगों को संक्रमित होने के बाद बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।इसके अलावा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता महामारी के दौरान घर घर जाकर लोगों को इससे बचने के लिए जानकारी प्रदान करता रहा और जरूरतमंद को मस्क भी वितरित किए।राज्य सरकार ने लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कुछ कड़े फैसला भी लिए जिनमें कर्फ्यू, लॉकडाउन और परमिट आधारित आवागमन इत्यादि शामिल रहे। और हाल ही में राज्य सरकार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र जो धर्मशाला में होना था वह भी स्थगित कर दिया है।

News Archives

Latest News