सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी, आदेशों की उल्लंघना करने पर होगी कार्रवाई

Others Una
DNN ऊना ब्यूरो 
24 नवंबर। जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं इसके प्रसार की रोकथाम के लिए जिला के समस्त एसडीएम, बीडीओ सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं कि अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों द्वारा डियूटी के दौरान तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का अनिवार्य एवं उचित ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करें। आदेशों की उल्लंघना करते हुए पाए जाने पर एक हजार रुपये के चालान के अलावा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

News Archives

Latest News