DNN नाहन
प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में राजस्व एकत्रित करने के लिए शराब सस्ती करना व बार रेस्टोरेंट में रात 2 बजे तक खुले रखने की अनुमति देने के निर्णय को लेकर युवा कांग्रेस ने सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन किया। हिमाचल युवा कांग्रेस लगातार पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में नाहन में भी हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युंका ने शराब की खाली बोतलें हाथों में रख कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के ने उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप इस दिशा में उचित फैसला लेने की मांग उठाई है। युंका के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य से बहुत भद्दा मजाक व खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना गलत है। इस आबकारी नीति को देख कर लगता है के सरकार प्रदेश के युवा को शराब का आदि बनाने में जुटी हुई है जिसके खिलाफ युंका आखिर तक प्रदर्शन जारी रखेगी।