धर्मेन्द्र राणा नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

Nalagarh Politics Solan

DNN नालागढ़ (चड्ढा)

धर्मेंद्र राणा को नगर परिषद नालागढ़ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में धर्मेंद्र राणा को नगर परिषद नालागढ़ का अध्यक्ष निर्वाचित चुना गया।
नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए धमेंद्र राणा तथा आशा गौतम ने नामांकन प्रस्तुत किया था।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, नगर परिषद नालागढ़ की कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

News Archives

Latest News