इन्वेस्टर्स मीट के लिए मांगी 5 करोड़ की सहायता

Himachal News National/International Others

DNN नई दिल्ली
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गायेल से भेंट की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को नवंबर माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के बारे में अवगत करवाया और आग्रह किया कि इस आयोजन के लिए केंद्र से पांच करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने इससे पूर्व पांच करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय से राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह 8 नवंबर को इस आयोजन में शामिल होंगे। उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News