बददी के उद्योग में आग लगने से करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Baddi + Doon Himachal News Others

DNN बददी (चड्ढा)
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित दवा कंपनी में सोमवार को आगजनी के चलते 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। भीषण आग के चलते फार्मा उद्योग का आईड्राप, ऑयनमेंट और माईक्रो सेक्शन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आगजनी से तीनों सेक्शनों की मशीनरी, तैयार व कच्चा माल आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीम मौके पर पहुंची और दो फॉयर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एक गाड़ी निजी उद्योग की भी पहुंची और उनकी टीम ने दमकल विभाग की मदद की। फायर आफिसर देवेंद्र सिंह झौटा ने बताया कि विभाग को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही टीम ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने उद्योग व आसपास के उद्योगों की करोड़ों की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया। उद्योग के एमडी पवन गोयल ने बताया कि आगजनी के चलते उद्योग का आईड्राप, ऑयनमेंट और माईक्रो सेक्शन पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया, जिससे उद्योग को 2 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

 

News Archives

Latest News