DNN सोलन
सोलन के दुर्गा क्लब में प्रो कबड्डी का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रमोटर ऑफ सोशल कल्चर हेरिटेज हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से करवाया गया। जिसमें ग्रीन हिल्स इंजीनियर कॉलेज के चेयरमैन कृपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। वहीं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद बीसी सोलन ने 7 बुल्स टीम को हराकर यह प्रतियोगिता जीती। प्रमोटर ऑफ सोशल हेरिटेज के प्रधान नरेश कोंडल ने बताया कि उनकी संस्था समय समय पर इस प्रकार के आयोजन कराती रहती है।