DNN आनी (चमन शर्मा)
मंडी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आनी विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान वे सोमवार को आनी पहुंचे। जहां चौहणी , शवाड, चवाई , दलाश,कुठेड़, नित्थर व सराहर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । आश्रय शर्मा के साथ इस दौरान शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। आनी पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने दोनों को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । चौहनी में जनसभा को संबोधित करते हुए शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा की केंद्र सरकार ने जो भी घोषणाए की वे एक भी पूरा नही कर पाए। आज देश के जवानों के नाम पर केंद्र सरकार वोट मांग रही है । वही उन्होंने कहा की मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद जैसा सांसद उन्होंने हिमाचल में इससे पहले कभी नहीं देखा,जिन्होंने काम के नाम पर कुछ ना किया हो। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज मंडी संसदीय सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है,जिसे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्रतिष्ठा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अपना दम इस सीट को जिताने के लिए लगाना पड़ रहा है। जबकि जनता रामस्वरूप शर्मा से पहले ही नाराज है।
आश्रय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडी के सांसद के पास खुद का गिनाने को कुछ नहीं है इसलिए वे आज मोदी और सीएम के नाम पर वोट मांग रहे है। उन्होंने राम स्वरूप शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो सांसद 4 साल से अपनी इनकम टैक्स रिटर्न नही भर पाया उससे उमीद भी क्या रखी जा सकती है । आश्रय ने कहा कि मैं कभी भी झूठ नही कहूंगा क्योकि मैं विकास के मसीहा पूर्व में 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पदचिन्हों पर चलना चाहता हूँ और मंडी लोकसभा क्षेत्र को विकसित करने में सहयोग देना चाहता हूँ।