भट्टू में नाके के दौरान 12 लाख की राशि जब्त

Crime Kangra
DNN  धर्मशाला
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत गठित निगरानी टीम ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के भट्टू में नाके के दौरान एक वाहन से 12 लाख की नगदी बरामद की है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुलह विस क्षेत्र में बाथू में निगरानी दल ने पंजाब नंबर की एक कार की चेकिंग के दौरान बारह लाख रूपये की राशि रखी हुई थी, कार मालिक इसके वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके चलते राशि जब्त कर ली गई है।
 उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत जिला के विभिन्न क्षे़त्रों में निगरानी टीमें तैनात की गई हैं तथा इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है ताकि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना की जा सके।
   उन्होंने आम जनमानस से भी आग्रह करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान पचास हजार से अधिक कैश, गहने जेवर इत्यादि साथ लेकर नहीं चलें तथा अन्य स्थितियों में कैश के वैध दस्तावेज साथ रखें। उन्होंने कहा कि बैंकों से भी प्रत्येक दिन के लेनदेन की रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है।
   उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के खर्चे का सही तौर आकलन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा इसे शैडो रजिस्टर में दर्शाया जा रहा है।
     उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराना, धमकाना तथा रिश्वत, शराब व अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना एक दंडनीय अपराध तथा ऐसे सभी मामलों जिसमें चुनावी प्रक्रिया पर खर्चे का अदंेशा हो उस पर निगरानी के लिए उचित कदम उठाने का प्रावधान किया गया है। 

News Archives

Latest News