DNN सोलन
विश्वास पब्लिक स्कूल में विश्वास ब्राइट बॉय और ब्राइट गर्ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से रंगो के नाम फलों सब्जियों के नाम तथा शरीर के अंगों के नाम तथा स्वयं के विषय में प्रश्न पूछे गए स्कूल की निर्देशिका नितिका दत्ता ने छात्रों से पूछे गए प्रश्नों का आधार पर विश्वास ब्राइट बाय ब्राइट गर्ल का चयन किया।
इस प्रतियोगिता में युद्धव सिंह कंव ब्राइट ब्वॉय और निष्ठा ब्राइट गर्ल चुने गए प्रथम रन अप सहानिका और मोक्ष द्वितीय अभिनव और आराध्या चुने गए समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। ताकि बच्चों की आंतरिक प्रतिभा सामने लाए उन का सर्वांगीण विकास हो सके प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों की चॉकलेट विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया गया।