सेना में खुली भर्ती एक से चार नवम्बर तक मण्डी में मण्डी, कुल्लू, लाहौल स्पिति के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Mandi Others
DNN मण्डी
सेना की खुली भर्ती एक नवम्बर से 4 नवम्बर, 2019 तक मण्डी के पडडल मैदान में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय मण्डी के भर्ती निदेशक कर्नल सोमराज  गुलेरिया ने बताया कि इस भर्ती में जिला मण्डी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवक भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती केवल  सैनिक सामान्य डियूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को होगी।

News Archives

Latest News