DNN सोलन
लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सोलन जिला के 2924 सर्विस वोटरों के मत पत्रों को सोलन निर्वाचन विभाग द्वारा उनके गंतव्य स्थानों के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं। सेना व अर्धसैनिक बलों में कार्यरत जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने आज यहां दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 391 रिकाॅर्ड कार्यालयों के माध्यम से ये पोस्टल बैलेट पेपर संबंधित कमांडिग अधिकारियों को वापसी लिफाफे के साथ प्रेषित कर दिए गए हैं। सर्विस वोटर इन खाली लिफाफों में अपना डिजिटल मत पत्र भरकर रिटर्निंग अधिकारी को वापस भेजेंगे और मतगणना के दिन इनकी भी गिनती की जाएगी। रिकाॅर्ड आॅफिस में यह लिफाफे मिलने के बाद इन्हें सर्विस वोटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित कमान अधिकारी की होगी।
विनोद कुमार ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 955 सर्विस वोटर हैं जबकि दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 380 सर्विस वोटर हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 22 से 29 अप्रैल से नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 30 अप्रैल को की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 मई को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के दृष्टिगत सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है। पोलिंग पार्टियो को 16 तथा 17 मई को प्रस्थान करेंगी।