छूटे हुए नए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनाने को अभियान, एक अप्रैल से घर-घर जाएंगे बूथ लेवल अधिकारी

Himachal News Kangra Politics
DNN धर्मशाला
लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत मतदान केंद्र अधिकारी एक अप्रैल से लेकर पांच अप्रैल तक घर-घर जाकर एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र युवाओं के वोटर आईडी कार्ड के लिए निर्धारित प्रपत्र भरवाने के लिए अभियान आरंभ करेंगे ताकि कोई भी युवा मतदाता वोट डालने के हक से वंचित नहीं रहे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने धर्मशाला में डीसी कार्यालय परिसर के सभागार में कांगड़ा जिला के सभी इलेक्शन कानूनगो के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि दी। 
उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारियां हासिल की जा सकती हैं इसके साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट का टेªनिंग मेड्यूल के बारे में भी इस ऐप पर सुविधा उपलब्ध है। उन्होने कहा कि टोल फ्री 1950 पर भी वोटर जानकारियां हासिल कर सकते हैं। 
   उन्होंने कहा कि नोमिनेशन से दस दिन पहले तक नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी नागरिकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी मतदाता अगर वोटर आईडी कार्ड बनाने से छूट गया है तो इसकी जानकारी संबंधित मतदान केंद्र अधिकारी को दें ताकि समय पर उनका वोटर आईडी कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूलों तथा महाविद्यालयों में पात्र युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया है।
 इस अवसर पर तहसीलदार इलेक्शन उपेंद्र शुक्ला ने इलेक्शन कानूनगो को ईवीएम ट्रेनिंग, बूथ स्तर पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा रिपोर्ट्स को समयबद्व भेजने के बारे में भी विस्तारसे जानकारी प्रदान की गई। 

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *