DNN धर्मशाला
पीएनबी आरसेटी के निदेशक कमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए ब्यूटी पार्लर का निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स 25 मार्च से आरंभ करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भाग ले सकती हैं। जिन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें बैंक से ऋण भी उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह संस्थान जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाता है।
कमल प्रकाश ने बताया कि संस्थान द्वारा आने वाले दिनों में प्लंबिंग का काम 30 दिन, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी 30 दिन, मोबाईल रिपेयरिंग 30 दिन तथा ड्रैस डिजाईनिंग 30 दिन के कोर्स निःशुल्क शुरू किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक-युवतियां डीआरडीए भवन में स्थित उनके संस्थान में व्यक्तिरूप से अथवा उनके मोबाइल नम्बर 94183-36850 तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर 8280592105 व 01892-227122 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जाएंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान के माध्यम से कांगड़ा जिला के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।















