DNN सोलन
पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने सोलन में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखकर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि आम लोगों को भी सिविलियन सोलजर की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद आगामी दिनों में आतंकवादी बम धमाके कर सकते है। इसके देखते हुए पुलिस अलर्ट है और सादे लिबास में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर आम लोगों को भी सिविलियन सोलजर की भूमिका में आना चाहिए और भीड़ भाड़ के क्षेत्र में लावारिस वस्तुओं पर नजर रखने व संदिग्ध लोगों के दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मॉल, रेलवे स्टेशन, स्कूलों व बस स्टेंडों में अलर्ट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सतर्कता से पुलिस को सहायता मिलेगी।