ABVP सोलन इकाई के विद्यार्थियों ने भारतीय वायु सेना का समर्थन कर महाविद्यालय में किया ये

Education Politics Solan
DNN सोलन (श्वेता)
अखिल भारतीय परिषद सोलन इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने सोलन महाविद्यालय के अंदर तिरंगा लेकर वायु सेना व भारतीय जवानों का सम्मान किया और साथ ही वायु सेना द्वारा जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा गया उसके लिए विद्यार्थियों ने वायु सेना और भारतीय जवानों का धन्यवाद किया। 
     विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष शुभम राठौर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद भारतीय जवानों का बदला केंद्र सरकार ने लिया और इस निर्णय से विद्यार्थी परिषद काफी खुश है व साथ ही उनके इस निर्णय का स्वागत करती है। व उन्होनें कहा कि जो भी पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे देश पर गंदी नजर रखेगा या अपने गंदे मंसूबे लेकर इस पवित्र भूमि पर अपने कदम रखेगा तो भारत कभी चुप नहीं बैठेगा व विद्यार्थी परिषद के लोग हमेशा भारतीय जवानों व भारत देश के तिरंगे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
     धरना प्रदर्शन में अर्चित सुमन, वैष्णवी जमवाल, चेतन ठाकुर, चंदन ठाकुर, इकाई सचिव कुशल ठाकुर, किरण ठाकुर, राहुल ठाकुर, राजेश ठाकुर, प्रीति मेहता, मुस्कान मेहता व रितु मेहता आदि लोग मुुुुख्य रूप सेे मौजूद रहे।

News Archives

Latest News