DNN सोलन
जिला सोलन पत्रकार संघ का जनरल हाउस चिल्ड्रनपार्क स्थित प्रेस रूम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जनरल हाउस की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर तथा एक अन्य जवान को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। संघ के नवनिर्वाचित महासचिव सुखदर्शन ठाकुर ने हाउस की कार्यवाही का संचालन किया। हाउस में सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रधान पवन ठाकुर ने संघ के सभी सदस्यों का चुनाव में प्रधान चुनने के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास जताया कि वह सभी की उ मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रधान पवन ठाकुर ने जिला सोलन पत्रकार संघ की कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की सूची जारी की।
इसमें वरिष्ठ पत्रकार भानु वर्मा को दूसरी बार सर्वस मति से संघ का चीफ पैट्रन बनाया गया है। धमेंद्र ढड़वाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुनीत वर्मा, संजय जोशी, कमलजीत व राजेश शर्मा को उपाध्यक्ष का दायित्व सांैपा गया है। इसी तरह रीता ठाकुर, सुरेंद्र भट्टी व रविंद्र शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि अश्विनी शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अशोक शर्मा, अशोक वर्धन व अमरप्रीत को संयुक्त सचिव बनाया गया है। मनीष कुमार को स्पोर्ट्स कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। हेमंत अत्रि सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
यशपाल कपूर, जावेंद्र दीक्षित व जयचंद सांस्कृतिक कमेटी के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही संजय हिंदवान को संविधान कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है तथा उन्हें जिला सोलन पत्रकार संघ संविधान को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी मार्च माह में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तथा इस शिविर के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सांस्कृतिक कमेटी को सौंपी गई है।
जनरल हाउस में उन मीडिया कर्मियों को एसोसिएशन का सदस्य बनाने पर चर्चा की गई जोकि अभी सदस्य नहीं हैं। आम सभा में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का सदस्य बनने के इच्छुक मीडिया कर्मचारी सात दिनों के भीतर स्पोर्टिंग प्रमाण के साथ जिला सोलन पत्रकार संघ को आवेदन करें। जनरल हाउस में तीन दर्जन से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
