DNN शिमला
हिमाचल सरकार ने प्रदेश भर के जिला लोक संपर्क (डीपीआरओ) अधिकारियों के तबादले कर दिए है। शिमला में तैनात डीपीआरओ अनिल कुमार गोमा को चंबा भेजा गया है। जबकि मंडी में तैनात हेमंत कुमार को हमीपुर डीपीआरओ लगाया गया है। कांगड़ा में तैनात डीपीआरओ सचिन सागर को डीपीआरओ मंडी लगाया गया है। चंबा के डीपीआरओ रवींद्र वर्मा को डीपीआरओ सोलन लगाया गया है। हमीरपुर में तैनाम विनय शर्मा को डीपीआरओ कांगड़ा लगाया गया है। डीपीआरओ सोलन हेमंत कुमार वत्स को शिमला भेजा गया है। किन्नौर डीपीआरओ ममता नेगी को शिमला मुख्यालय भेजा गया है, जबकि शिमला मुख्यालय में तैनात नरेंद्र कुमार को किन्नौर भेजा गया है। चुनावा आयोग के निर्देशों के बाद प्रदेश में लगातार अधिकारियों के तबादले हो रहे है।
