बिजली विभाग के गिरे पोल व उसकी लटकती तारों में उलझ पोल से टकराया बाइक सवार, मौत

Crime Sirmaur

DNN नाहन

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां एक ओर हादसे में 21 साल के युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भूपपुर क्षेत्र में देर रात सड़क किनारे बिजली विभाग के गिरे पोल व उसकी लटकती तारों में उलझ कर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके चलते 21 वर्षीय संदीप निवासी पांवटा साहिब बुरी तरह से घायल हो गया।

घायल अवस्था में युवक को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को देखते हुए उसे नहान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर मामले की पुष्टि करते हुए अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

News Archives

Latest News