9 वीं के स्‍टूडेंट ने टीचर को मारी गोली

Crime Others Uttarakhand

देहरादून: अब छात्रों को डांटना या मारना भी अध्यापकों के लिए महंगा पड़ने लगा है।अध्यापक द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने पर छात्र ने अध्यापक पर ही गोली चला दी। यह मामला उत्तराखंड में सामने आया है। यहां के उधमसिंह नगर के काशीपुर में निजी स्‍कूल में पढ़ने वाले 9 वीं कक्षा के छात्र ने टीचर पर तमंचे से गोली लगा दी। गोली लगने से घायल शिक्षक को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे जिले के शिक्षकों में रोष है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने क्‍लास में छात्र को थप्‍पड़ मार दिया था। छात्र लंच बॉक्‍स में तमंचा छिपाकर लाया और कक्षा में ही शिक्षक को गोली मार दी। शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। तमंचा बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के विरोध में काशी सहित कई इलाकों के स्‍कूल बंद हैं। सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्‍यापक इस घटना के विरोध में हड़ताल पर बैठ गए हैं।

शिक्षक गगन सिंह निजी स्‍कूल में 15 सालों से तैनात हैं। बुधवार दोपहर वह 9वीं कक्षा में पढ़ा रहे थे। उसी दौरान छात्र ने लंचबॉक्‍स से 315 बोर का तमंचा निकाल लिया और शिक्षक पर तान दिया। जब तक शिक्षक संभल पाते, छात्र ने उनके दाहिने कंधे पर गोली मार दी। तत्‍काल उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
छात्र का कहना है कि बीते सोमवार को पढ़ाई के दौरान शिक्षक गगन सिंह ने एक सवाल का जवाब देने के बावजूद उसको थप्‍पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। बुधवार सुबह वह घर की आलमारी से तमंचा उठाकर लाया और मौका पाते ही शिक्षक पर फायरिंग कर दी।

News Archives

Latest News