70 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Crime Kasauli Solan

DNN सोलन

जिला सोलन के कुठाड़ क्षेत्र के तहत एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान आपनी जान दे दी । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय दिलाराम सोमवार की सुबह नाश्ता करने के बाद अपनी गौशाला की तरफ निकला था। इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी खेतों में काम करने के लिए चले गए। करीब 11 बजे के मृतक दिलाराम का पोता शौचालय की तरफ गया तो उसने अपने दादा को आम के पेड़ से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना पंचायत के प्रधान व पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। डीएसपी परवाणू योगेश रौल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

News Archives

Latest News