DNN नालागढ़ (श्वेता भारद्वाज)
29 अप्रैल । सोलन जिला की नालागढ़ पुलिस ने तीन युवकों को 7.670 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दभोटा टोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस की एक टीम दभोटा बैरियर पर मौजूद थी और इसी दौरान पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक पिक अप को रोक कर चेक किया। तो उसमें सवार 3 लोगों के पास से 7.670 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पुना निवासी पंचकूला, अमरू निवासी नवाशहर पंजाब व पिंकेश निवासी कालका हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।