6 फरवरी को चुवाड़ी और 13 फरवरी को पंचायत घर सुन्डला में होगा चिकित्सा शिविर

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा
31 जनवरी। उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की स्वास्थ्य जाँच हेतु 6 फरवरी को चुवाड़ी व 13 फरवरी को पंचायत घर सुन्डला में चिकित्सा शिविर, स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस डलहौजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें कर्नल एसएस काने, डा० वाई डी शर्मा, लैब टेक्नीशियन जोगिन्द्र सिंह, नर्सिंग असिस्टेंट लाभ सिंह व सुदर्शन कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
 जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी हैं वो खाली पेट आंए।
उन्होंने चुवाड़ी व सुन्डला के समस्त पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह है कि ये सभी इस चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित हो कर इसका लाभ उठाएं।

News Archives

Latest News