6 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालद खड्ड के नजदीक बिजली के पोल लगाने के कार्य के दृष्टिगत 6 अक्तूबर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 6 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से सांय 5.30 बजे तक भटोलीकलां, भटोलीखुर्द, भटोलीसेरा, भटोलीथेय, नवा नगर, गोरकनाथ, टिक्कर, गार्डन वैली आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों कैम्पस फूटवेयर, वीवीएफ इंडिया और अन्य औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित रहेंगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News